Friday, April 5, 2019

Ravish_Kumar_NDTV APPEAL to all MUSLIMS:

#मुस्लिम_भाइयों_से_हाथ_जोड़कर_अपील

आप लोग BJP और RSS की आलोचना करना बंद कर दें !
आपका विरोध करना ही उनकी ताक़त है ! वैसे भी जम्मू कश्मीर को छोड़कर न तो तुम्हें कहीं का मुख्यमंत्री बनना है न ही प्रधानमंत्री !
जिनको सत्ता लेनी है, वो अपने आप RSS, BJP की काट कर लेंगे ! आपके विरोध करने की वजह से ही बीजेपी 18% मुस्लिमों का भय दिखाकर 80% हिन्दुओं का वोट अपने पाले में लाने में सफल रहती है और पूरे खेल के संचालक तो असल में 3% ही हैं !

आपको जिस किसी भी पार्टी को वोट देना है दो, जिसका समर्थन करना है करो, पर भूलकर भी BJP, RSS, मोदी का विरोध मत करो !
-● भूल जाओ की RSS नाम का कोई संगठन भी है !
-● भूल जाओ की BJP कोई पार्टी है !
-● भूल जाओ की मोदी कोई नेता है !
आपकी यही दशा रही तो कुछ साल में आप राजनितिक तौर पर अछूत बना दिए जाओगे, फिर न तो आपको कांग्रेस पूछेगी, न बीजेपी, न सपा और न बसपा !

जिस मीम और ओवैसी का आप अंध समर्थन कर रहे हो उसको चुनाव में हिस्सा तभी तक लेने दिया जायेगा जबतक की बीजेपी को उनके चुनाव लड़ने से फायदा हो रहा है ! जिस दिन बीजेपी को लगेगा कि अब इनके चुनाव लड़ने से उसे नुकसान हो रहा है उसी दिन मीम पर पाबंदी लगा दी जायेगी जैसे की पहले 30/40 साल तक पाबन्दी लगी थी !

तुम केवल आधुनिक, वैज्ञानिक शिक्षा पर ध्यान दो, इतने मार्क्स लाओ की बिना आरक्षण के ही तुम सरकारी नौकरियां हासिल कर सको !

आजादी से पहले भारत में मुसलमानों की आबादी 35% थी और 35% सरकारी नौकरियों पर मुसलमानों का कब्जा था, उस समय यह आरक्षण जैसी कोई व्यवस्था भी नही थी !
जो उस मुकाम तक पहुंचते थे वो अपनी काबिलियत के दम पर ही पहुंचते थे और जो आप दीनी इदारों में जकात, खैरात का पैसा देते हैं बेहतर होगा की ऐसे इदारों में भी जकात, खैरात का पैसा दो जो आपकी शिक्षा और रोजगार के लिए काम करे ! यदि ऐसे इदारे नही हैं तो बनाइये !

याद रखिये इस समय कम्पटीशन का जमाना है, और आप हर क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं, किसी भी तरह की सरकारी मदद का भरोसा छोड़ दीजिये !
जो करना है आप अपने दम पर कीजिये !
बाकी ख़ुदा मालिक है !

No comments:

Post a Comment

Best of luck Thanks visit again and follow our YuvaSamnaMediaGroup.

भारत सरकार पुरस्कृत जन शिक्षण संस्थान आणि आय. सी. ई. ई. एम. कॉलेज यांच्या संयुक्त विद्यमाने महिला दिन उत्साहात साजरा

भारत सरकारच्या कौशल्य विकास उद्योजकता मंत्रालय, नवी दिल्ली संचालित जन शिक्षण संस्थान खडकेश्वर आणि आय. सी. ई. ई. एम. कॉलेज वाळूज यां...