जरुरी कामों को ब्रेक स्थाईसमिति की बैठक में सांसद खैरे के पुत्र ने रोया दु:खड़ा
संवाददाता
औरंगाबाद. गत 15 सालों से औरंगाबाद के सांसद पद पर विराजमान चन्द्रकांत खैरे के पुत्र एवं नगरसेवक ऋषिकेश खैरे अपने वार्ड में जरुरी कामों को कराने के लिए गत कई माह से एडी चोटी का जोर लगा रहे है. परंतु, मनपा की तिजोरी खाली होने से ठेकेदार काम करने के लिए आगे नहीं आ रहे है. इससे आहत हुए सांसद खैरे के पुत्र ने सोमवार को आयोजित स्थाई समिति की बैठक में आखिर कब होंगे जरुरी काम? यह सवाल कर अपना दु:खड़ा रोया. सांसद खैरे के पुत्र के दु:खड़ा रोने पर सभापति राजू वैद्य ने अतिरिक्त आयुक्त श्रीकृष्ण भालसिंह को नगरसेवक खैरे के वार्ड के जरुरी कामों पर विशेष लक्ष्य केन्द्रीत करने के आदेश दिए.
सोमवार को सभापति वैद्य के अध्यक्षता में आयोजित स्थाई समिति की बैठक में नगरसेवक खैरे ने मनपा के लेखा विभाग में फंड न होने का बहाना कर जरुरी कामों पर लगाए जा रहे ब्रेक का मुद्दा उठाकर प्रशासन को घेरा. उन्होंने लेखा विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताकर कहा कि मैं जिस समर्थनगर वार्ड का नगरसेवक हूंं, वहां के निवासी 100 प्रतिशत टैक्स अदा करते है. क्या उन लोगों की जरुरी सुविधाएं पूरी नहीं होनी चाहिए. आज शहर के कई वार्डों में वसूली का प्रमाण काफी कम है. वहां के काम बंद कर जिस वार्ड के नागरिक 100 प्रतिशत कर अदा करते हैं, वहां जरुरी काम होना चाहिए. नगरसेवक खैरे ने कहा कि इस वर्ष लोकसभा व विधानसभा चुनाव के चलते 6 माह का समय आचार संहिता में गुजर जाएंगा. ऐसे में विकास कार्य कैसे होंगे? मनपा की कमजोर हालत के चलते ठेकेदार अनशन कर रहे है. ऐसी स्थिति आखिर मनपा पर क्यों उभर रही हैं?. नगरसेवक खैरे ने गुस्से भरे में स्वर में कहा कि वे अपने वार्ड के नागरिकों को कर न अदा करने का आवाहान करेंगें.उन्होंने लेखा विभाग द्वारा ठेकेदारों के बिल अदा करने में की जा रही हेराफेरी पर भी प्रशासन को घेरकर कई सवाल उपस्थित किए. सांसद खैरे के पुत्र द्वारा विकास कामों को लेकर प्रशासन के समक्ष दु:खड़ा रोने पर सभापति वैद्य ने इसे गंभिरता से लेते हुए अतिरिक्त आयुक्त श्रीकृष्ण भालसिंह को जरुरी कामों को करने के लिए विशेष लक्ष्य केन्द्रीत करने के आदेश दिए.
बीड बाईपास तत्काल अतिक्रमण निकालने के आदेश
शहर का लाईफ लाईन समझा जानेवाला बीड बाईपास रोड़ अतिक्रमण से घीरे होने के चलते उस परिसर के नागरिक अपनी जान गंवाने का आरोप सेना नगरसेवक सिध्दांत सिरसाठ ने बैठक में लगाया. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी पर अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए तत्काल बीड बाईपास रोड़ अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग की. सिरसाठ ने कहा कि अधिकारी वहां के नागरिकों को कोर्ट में जाने की छुट दे रहे है. गत कुछ माह में उस रास्ते पर कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. सभापति वैद्य ने भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही अनदेखी पर नाराजगी जताकर तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए. नगरसेवक सिरसाठ ने बीड बायपास के लिए निर्माण किए जानेवाले सर्विस रोड़ का काम शुरु करने की मांग की.
संवाददाता
औरंगाबाद. गत 15 सालों से औरंगाबाद के सांसद पद पर विराजमान चन्द्रकांत खैरे के पुत्र एवं नगरसेवक ऋषिकेश खैरे अपने वार्ड में जरुरी कामों को कराने के लिए गत कई माह से एडी चोटी का जोर लगा रहे है. परंतु, मनपा की तिजोरी खाली होने से ठेकेदार काम करने के लिए आगे नहीं आ रहे है. इससे आहत हुए सांसद खैरे के पुत्र ने सोमवार को आयोजित स्थाई समिति की बैठक में आखिर कब होंगे जरुरी काम? यह सवाल कर अपना दु:खड़ा रोया. सांसद खैरे के पुत्र के दु:खड़ा रोने पर सभापति राजू वैद्य ने अतिरिक्त आयुक्त श्रीकृष्ण भालसिंह को नगरसेवक खैरे के वार्ड के जरुरी कामों पर विशेष लक्ष्य केन्द्रीत करने के आदेश दिए.
सोमवार को सभापति वैद्य के अध्यक्षता में आयोजित स्थाई समिति की बैठक में नगरसेवक खैरे ने मनपा के लेखा विभाग में फंड न होने का बहाना कर जरुरी कामों पर लगाए जा रहे ब्रेक का मुद्दा उठाकर प्रशासन को घेरा. उन्होंने लेखा विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताकर कहा कि मैं जिस समर्थनगर वार्ड का नगरसेवक हूंं, वहां के निवासी 100 प्रतिशत टैक्स अदा करते है. क्या उन लोगों की जरुरी सुविधाएं पूरी नहीं होनी चाहिए. आज शहर के कई वार्डों में वसूली का प्रमाण काफी कम है. वहां के काम बंद कर जिस वार्ड के नागरिक 100 प्रतिशत कर अदा करते हैं, वहां जरुरी काम होना चाहिए. नगरसेवक खैरे ने कहा कि इस वर्ष लोकसभा व विधानसभा चुनाव के चलते 6 माह का समय आचार संहिता में गुजर जाएंगा. ऐसे में विकास कार्य कैसे होंगे? मनपा की कमजोर हालत के चलते ठेकेदार अनशन कर रहे है. ऐसी स्थिति आखिर मनपा पर क्यों उभर रही हैं?. नगरसेवक खैरे ने गुस्से भरे में स्वर में कहा कि वे अपने वार्ड के नागरिकों को कर न अदा करने का आवाहान करेंगें.उन्होंने लेखा विभाग द्वारा ठेकेदारों के बिल अदा करने में की जा रही हेराफेरी पर भी प्रशासन को घेरकर कई सवाल उपस्थित किए. सांसद खैरे के पुत्र द्वारा विकास कामों को लेकर प्रशासन के समक्ष दु:खड़ा रोने पर सभापति वैद्य ने इसे गंभिरता से लेते हुए अतिरिक्त आयुक्त श्रीकृष्ण भालसिंह को जरुरी कामों को करने के लिए विशेष लक्ष्य केन्द्रीत करने के आदेश दिए.
बीड बाईपास तत्काल अतिक्रमण निकालने के आदेश
शहर का लाईफ लाईन समझा जानेवाला बीड बाईपास रोड़ अतिक्रमण से घीरे होने के चलते उस परिसर के नागरिक अपनी जान गंवाने का आरोप सेना नगरसेवक सिध्दांत सिरसाठ ने बैठक में लगाया. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी पर अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए तत्काल बीड बाईपास रोड़ अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग की. सिरसाठ ने कहा कि अधिकारी वहां के नागरिकों को कोर्ट में जाने की छुट दे रहे है. गत कुछ माह में उस रास्ते पर कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. सभापति वैद्य ने भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही अनदेखी पर नाराजगी जताकर तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए. नगरसेवक सिरसाठ ने बीड बायपास के लिए निर्माण किए जानेवाले सर्विस रोड़ का काम शुरु करने की मांग की.
No comments:
Post a Comment
Best of luck Thanks visit again and follow our YuvaSamnaMediaGroup.